बक्सर : डॉ. एन. सरवण कुमार, सचिव, कृषि अतिरिक्त प्रभार सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार पटना-सह-प्रभारी सचिव बक्सर जिला की अध्यक्षता में कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई। सचिव ने कहा कि अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया है। इससे निबटने हेतु आगामी 15 अगस्त तक जिले में रोपनी कार्य सुनिश्चित करने के लिए सोन नहर, गंगा पम्प नहर, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग युद्ध स्तर पर सिंचाई व्यवस्था की तैयारी में लग जाय, ताकि ससमय किसान रोपनी का कार्य कर सकें। फसल आच्छादन की समीक्षा पर उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कोई भी मैनुअल रिपोर्ट स्वीकार नहीं होगा।
कृषि समन्वयक के कार्यो का मूल्यांकन का सूचक विहान एप्प ही होगा
कृषि विभाग द्वारा जारी विहान एप्प में ही प्रतिदिन फसल आच्छादन की प्रवृष्टि करें, ताकि 15 अगस्त तक वास्तविक फसल आच्छादन का आकलन किया जा सके। फसल आच्छादन प्रवृष्टि की संपूर्ण जवाबदेही कृषि समन्वयक की होगी। कृषि समन्वयक के कार्यो का मूल्यांकन का सूचक विहान एप्प ही होगा। आगे उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सभी कृषि समन्वयक संबंधित पंचायत में फसल आच्छादन की प्रवृष्टि विहान एप्प पर कर इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी बक्सर एवं जिला कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे, ताकि इसका अनुश्रवण किया जा सके। इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित कृषि समन्वयक पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। फसल आच्छादन के आधार पर ही आकस्मिक फसल योजना तैयार किया जायेगा।
किसानों को डीजल अनुदान का लाभ लेने हेतु मालगुजारी रसीद की आवश्यकता नहीं
डीजल अनुदान पर समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में 18270 बिजली चालित एवं 4714 डीजल चालित पम्पसेट हैं। सचिव के द्वारा कृषि समन्वयकों को निर्देश दिया कि डीजल चालित पम्पसेट की बहुलता वाले क्षेत्र में आवेदन करने वाले किसानों को ही डीजल अनुदान का लाभ दिया जाय। किसानों को डीजल अनुदान का लाभ लेने हेतु मालगुजारी रसीद की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक कृषक ऑनलाईन पोर्टल पर सम्बंधित जमीन का खाता,खेसरा, डीजल क्रय करने का डीजीटल रसीद, जिस पर कृषक पंजीकरण का अंतिम दस अंक प्रवृष्ट हो, अपलोड करेंगे। गैर रैयत कृषक विहित प्रपत्र, जो कृषि समन्वयक उपलब्ध करायेंगे, उस पर सम्बंधित वार्ड के वार्ड सदस्य एवं सम्बंधित पंचायत के कृषि समन्वयक के संयुक्त हस्ताक्षर कराकर उपरोक्त दस्तावेज के साथ अपलोड करेंगे।

जिले में 62.35 प्रतिशत हुआ है रोपनी
कृषि समन्वयक का दायित्व हो कि ऑनलाईन आवेदन का भौतिक सत्यापन कर त्वरित डीजल अनुदान का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 62.35 प्रतिशत रोपनी हुआ है, जिसमें डुमरॉंव, चक्की, ब्रम्हपुर, सिमरी व चौंगाई प्रखंड में रोपनी 50 प्रतिशत से नीचे है। सचिव महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्राथमिकता के आधार पर बीजली की निर्बाध आपूर्ति 16 घंटे तक किया जाय साथ ही लघु सिंचाई विभाग शीघ्र अकार्यरत नलकूपों को चालू करें। उर्वरक की समीक्षा के क्रम में सचिव, कृषि द्वारा निर्देश दिया गया कि जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन हो, इसके लिए उर्वरक बिक्री करने वाले डीलर एमआरपी पर ही उर्वरक की बिक्री करेंगे।
बैठक में कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी रहे उपस्थित
इसके अनुपालन हेतु उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर बिक्री के समय जिला कृषि पदाधिकारी कृषि विभाग के कर्मी को टैग कर सतत निगरानी रखेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला मत्स्य पदाधिकारी बक्सर, विद्युत कार्यपालक अभियंता, अग्रणी बैंक प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता,विद्युत, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता सोन नहर सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।