जगदीशपुर (भोजपुर) बृज बिहारी सिंह : प्रखंड के दुलौर में अनुमंडल अस्पताल में राज्य स्वास्थ्य समिति पटना का टीम पहुंच कर अस्पताल में जांच पड़ताल किया तथा साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिया। हालांकि पटना टीम ने अरविंद कुमार और उप निदेशक अरुण कुमार, सदर हॉस्पिटल मैनेजर पंकज कुमार, डीएमईएम अन्य कर्मी उपस्थित है। जबकि रेफरल हॉस्पिटल जगदीशपुर के 2021/2022 के डाटा ऑडिट किया गया और सत्यापन भी हुआ।
हालांकि निरीक्षण में पहुंचे अफसरों ने अस्पताल में उपलब्ध उपकरण संसाधन ऑपरेशन थिएटर एनबीएसयू कॉस्ट इनडोर आउटडोर सुविधा संसाधन, उपकरण, ब्लड बैंक, एक्सरे, आउटसोर्सिंग उपकरण के रखरखाव आदि। वहीं उस मौके पर उपाधीक्षक डॉ दयाशंकर, हॉस्पिटल मैनेजर कृष्णा सिंह यादव, नर्स समेत कई थे। राज्य स्तरीय टीम ने ओपीडी, इमरजेंसी मरीजों पर विशेष ध्यान देना कि हिदायत पदस्थापित डॉक्टरों एवं नर्सों को चेताया गया।