बक्सर : प्रशासनिक व अन्य पदाधिकारियों द्वारा पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जाँच की गई

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : मुख्य सचिव, बिहार सरकार के पत्रांक 407 दिनांक 07.04.2022 के द्वारा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने, इनके सतत अनुश्रवण एवं राज्य में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने तथा प्रशासन को और अधिक संवदेनशील बनाने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। इस क्रम में दिनांक 04 अगस्त 2022 को प्रशासनिक एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा प्रातः काल से ही पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जाँच की गई।

जाँच किए जाने वाली योजनाओं का नाम इस प्रकार से है :- हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली की योजनाएँ, उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय/छात्रावास, आँगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर से अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानें, धान/गेहूँ/दलहन/अधिप्राप्ति केन्द्र, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजनाएँ, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएँ, भू-राजस्व एवं अन्य योजनाएँ।

एसडीओ, बिझौरा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया गया जांच

अपर समाहर्ता बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के इटाढ़ी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के उनवॉस पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के बिझौरा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर जलवासी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के इंदौर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया।

जिला नियोजन पदाधिकारी, नारायणपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया जांच

भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराव के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के बड़कागांव पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। वरीय उप समाहर्ता बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के हरपुर जयपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के विक्रम इंग्लिश पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढ़ा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया।

कुल 15 अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा पंचायतों में चल रहे योजनाओं की जाँच की

- Advertisement -

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के बसाव कला पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के बस बसुधर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के चिलहर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। इस प्रकार कुल 15 अलग-अलग पदाधिकारियों के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओं की जाँच की गई है।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें