बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा प्रखंड मुख्यालय इटाढ़ी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से मनरेगा से 01, शिक्षा से 02, सिंचाई विभाग से 01, विद्युत से 10, निर्वाचन से 01, पंचायती राज विभाग से 16, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग से 01, राजस्व विभाग से 41, समाज कल्याण विभाग से 07, सामाजिक सुरक्षा विभाग से 03, स्वास्थ्य विभाग से 01, कृषि विभाग से 01, आपदा से 01, आपूर्ति से 01 एवं ग्रामीण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं।
15 आवेदनों का त्वरित निष्पादन
जिसमें से 15 आवेदनों का जनता दरबार में ही त्वरित निष्पादन कर दिया गया। शेष के लिए संबंधित विभाग को नियमानुकूल कारवाई करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में सभी विभागों के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे जिनमें रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी समस्याओं को संबंधित स्टॉल में संबंधित पदाधिकारी के समक्ष आवेदकों के द्वारा रखा गया।आवेदनों के संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समयबद्ध नियमानुकूल कारवाई करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
जनता दरबार में यह रहें उपस्थित
इटाढ़ी प्रखंड के अतिरिक्त अन्य प्रखंडों में भी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य विभागों से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।