आरा (अजय सोनी) : 3 अगस्त को उदवंतनगर प्रखंड का 11वां प्रखंड सम्मेलन कामरेड दुर्गेद्र अकारी, कामरेड भवन राम, कामरेड भगमानो देवी, सभागार व कामरेड सुरेन्द्र राम, कामरेड गुड्डू पासवान मंच, गजराज गंज में शुरू हुआ! सम्मेलन शुरू होने से पहले वरिष्ठ पार्टी सदस्य कामरेड रामलगन सिंह ने झंण्डोतोलन किया एवं भारतीय क्रांति में सभी अमर शहीदों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी! सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने किया!
पिछले काम-काज की रिपोर्ट पेश किए
सम्मेलन में अतिथि के रूप में राज्य कमेटी सदस्य कामरेड संजय सिंह व पर्यवेक्षक जिला स्थाई समिति सदस्य दिलराज प्रीतम मौजूद थे! सम्मेलन में पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में राजू यादव, निरंजन केशरी, शिवमंगल यादव, अजय गांधी, मीना देवी की अध्यक्षता में शुरू हुआ! प्रखंड सम्मेलन में प्रखंड सचिव कामरेड रामानुज जी ने पिछले काम-काज की रिपोर्ट पेश किए!
सम्मेलन के 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन
सम्मेलन में कई साथियों देश में बढ़ते फासीवाद के प्रतिरोध खड़ा करने के लिए भाकपा-माले को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया! सम्मेलन के 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया!उसके बाद फिर दूसरी रामानुज जी को प्रखंड सचिव के चुने गए