जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
जगदीशपुर : श्रावण मास की लगातार तीसरी मंगलवारी को सर्वमनोकामना सिद्धि स्थान महावीर मंदिर में भक्तों की भीड़ भगवान बजरंग बली के दर्शन पूजन करने के लिए उमड़ पड़ी। आपको बता दें कि सर्वमनोकामना सिद्धि स्थान में श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मंगलवारी के दिन सदर बाजार अर्थात महावीर मंदिर के सामने मेले जैसा माहौल रहता है जिसमें प्रसाद की दूकानों के साथ साथ खिलौने की भी दूकानें लगती हैं, इतना ही नहीं लकड़ी के समान के दूकान भी लगते हैं। सभी श्रद्धालु लड्डू, गड़ी से बने मिष्ठान,खुरमा इत्यादि प्रसाद बजरंग बली को अर्पित करते हैं। इस तीसरी मंगलवारी को भी भक्तों की भीड़ नजर आई जो बजरंग बली के दर्शन पूजन करने पहुंची थी।