- Advertisement -
सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
सहार (भोजपुर) : सहार पीएनबी बैंक के निचे से पैशन प्रो बाइक चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार छोटकी खडाव गांव निवासी जैयनंदन सिंह के पुत्र रणजीत कुमार अपने पैशन प्रो मोटरसाइकिल 8745 नं से पीएनबी सहार आए थे। पीएनबी बैंक के नीचे युवक द्वारा बाइक खड़ा कर बैंक में काम के लिए गया था जब बाहर आया तो उसने अपना मोटरसाइकिल गायब पाया। युवक ने सहार थाना में पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी किए जाने का मामला दर्ज कराया है।
- Advertisement -