सहार (भोजपुर) : सहार में भाकपा माले का १२वां प्रखंड सम्मेलन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सबसे पहले पार्टी का झंडातोलन कर सभी मरीज सहित व दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। झंडातोलन, पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धनाथ राम ने किया। इसके बाद सामाजिक बदलाव के महानायक कामरेड रामनरेश राम की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि व उद्घाटन करता पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड स्वदेश भट्टाचार्य ने कहां कि वर्तमान की सरकार अच्छे दिन के नाम पर सत्ता में आई थी। लेकिन आज सबके सामने बुरा दिला दिया है।
धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रही है
बेतहाशा महंगाई गरीबी और बेरोजगारी से देश की जनता त्रस्त है। लेकिन यह सरकार इस पर बात ना करके धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रही है। बुलडोजर राज की आड़ में संविधान खत्म किया जा रहा है। देश की जनता के ऊपर सांप्रदायिक फासीवादी विचारधारा थोपा जा रहा है लगातार देश की स्थिति बिगड़ती जा रही है लेकिन यह सरकार विपक्ष के ऊपर हमला कर लोकतंत्र की आवाज को दबा रही है आगे उन्होंने कहा कि इस फासीवादी सरकार के खिलाफ एकता बनाकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा करना होगा तभी जाकर देश की संपत्ति संविधान और लोकतंत्र को बचाया जा सकता है।
21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का हुआ गठन
अंत में 21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन हुआ और पुनः दोबारा प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती को बनाया गया। मौके पर तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, सम्मेलन के प्रवेक्षक रमेश सिंह, रामकिशोर राय, मदन सिंह, रामदत राम, मुन्ना सिंह कुशवाहा, चंद्रावती देवी, मंडल जी, सुरेश राम, अजीत पासवान, पृथ्वीनाथ राम, मोहम्मद मोबीन, दिलीप कुमार, इमरान अली, गणेश ठाकुर, अभिनय कुमार, कमलेश राय, कौशल यादव, मदन राम, मो. रिंकू, अंतू राम सहित सैकड़ों सम्मेलन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट