बक्सर : क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा चौसा प्रखंड में कृषि संबंधी योजनाओं का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा फसल अच्छादन को लेकर नहर के माध्यम से पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा गंगा पंप नहर और सोन नहर के माध्यम से क्या व्यवस्था की जा रही है उसका विस्तार से निरीक्षण किया गया। गंगा पंप नहर के माध्यम से नरबतपुर, जरीगावा, करहंसी में जिस नहर से सिंचाई किया जाता है उसका भी अवलोकन किया गया। गंगा के पानी का अधिक से अधिक पटवन हेतु कैसे उपयोग किया जाय उस संबंध में भी निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि गंगा पंप नहर के 4 पाइप लाइन में से एक पाइप लाइन को कोचाढी हॉल तक विस्तारित करने को कहा गया।
तत्पश्चात जिला पदाधिकारी के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के नारायणपुर से सिकरौल लख के सोन नहर के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि जहां वर्तमान में अच्छादन नहीं हुआ है और जहा अच्छादन हो गया है उस क्षेत्र में नहर के गेट को बंद कर दिया जाए और शेष जगह पर नहर का गेट खोल दिया जाए एवं वहां पर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल ने बताया कि 5 अगस्त के अगले सात दिन तक नहर में पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा। जिला पदाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।