डुमरांव : सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 13 अगस्त तक रहेगा जारी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में एएनएम और आशा फैसिलिटेटर की सप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पीएचसी प्रभारी ने परिवार नियोजन पखवाड़ा की समीक्षा की. सघन दस्त नियंत्रण पखवारा को अगले 2 सप्ताह 13 अगस्त तक जारी रखने का निर्देश दिया गया. साप्ताहिक बैठक में गैर संचारी रोग की समीक्षा की गई, वही टीकाकरण सत्रों पर ड्यूलिस्ट अद्यतन करने, संस्थागत प्रसव बढ़ाने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.

एएनएम व आशा फैसिलिटेटर को दी गई जानकारी

बैठक में पीएचसी प्रभारी ने बताया कि 15 से 30 जुलाई तक निर्धारित सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का अवधि विस्तार करते हुए 13 अगस्त तक किए जाने का निर्णय लिया गया है. सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के तहत वैसे सभी घर जहां 0 से 5 साल तक के बच्चे रहते हैं, उन सभी घरों में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से ओआरएस का पैकेट दिया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि 0 से 5 साल तक के बच्चों को डायरिया से मृत्यु दर को शून्य करने के लिए सरकार द्वारा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डा. रोहित कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक विकास कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अफरोज आलम, बीसीएम मो. तस्लीम, उमेश कुमार, भानु प्रताप सिंह एवं सभी एएनएम तथा आशा फैसिलिटेटर पर मौजूद थी.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें