डुमराव : नगर स्थित नेहरू युवा विकास समिति के कार्यालय राजगढ़ में नेहरू युवा केंद्र, बक्सर द्वारा आयोजित कार्यक्रम युवा क्लब विकास अभियान कार्यक्रम के तहत डुमरांव प्रखंड में नए क्लबों का गठन तथा पुराने क्लबों का पुनर्गठन किया जाएगा. कार्यक्रम का शुरुआत राष्ट्रीय गान से शुरू किया गया. जिसकी अध्यक्षता महर्षि विश्वामित्र योग एवं परामर्श संस्थान के निर्देशक सह पूर्व एनवाईसी डा. संजय कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि युवा क्लब गठन के साथ-साथ प्रत्येक गांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत घर-घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का भी संदेश देंगे.
ताकि हमारे आजादी के 75 वर्ष पर 15 अगस्त को सभी लोग अपने घर के छतो के ऊपर झंडा फहराए. जिसका शुभारंभ आज से लोगों को जागरूक करना शुरू किया गया है जो 15 अगस्त तक चलेगा. हर घर तिरंगा के तहत छोटी बच्ची शिवांशी सिंह भी झंडे लेकर लोगों को झंडा फहराने का संदेश दे रही थी. कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित रहे, जिसके तहत सोनी कुमारी, संगीता कुमारी सिंह, रवि सिंह, रीता देवी, राज कुमार सिंह, सोनू कुमार, चंदन कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, कृष्णा कुमार, मनीष कुमार, मनोज मिश्रा, संजय कुमार सिंह, सूर्यवंशी राहुल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.