डुमरांव. अगस्त क्रांति दिवस पर 7 अगस्त को महागठबंधन द्वारा आयोजित मार्च सभा के लिए बुधवार को डुमरांव लंगटू महादेव मंदिर परिसर में प्रखंडस्तरीय बैठक हुई. बैठक का भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुकर राम और अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने किया. बैठक में प्रखंडस्तरीय महत्वपूर्ण कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया. 5 जून को पटना में आयोजित महागठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में तय किया गया था कि अगस्त क्रांति दिवस पर 7 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर मार्च और सभा का कार्यक्रम किया जाएगा. देश की आजादी और लोकतंत्र पर हो रहें हमले और अघोषित इमरजेंसी के मद्देनजर अगस्त क्रांति दिवस पर कार्यक्रम करना तय किया गया हैं. महंगाई के अलावा सुखाड़ भी प्रमुख मुद्दा रहेगा.
वक्ताओं ने कहां कि बिहार को सुखाग्रस्त घोषित करने, बंद पड़े नलकूपों को चालू करो, नहरों के अंतिम छोर तक पानी देने सहित कमरतोड़ मंहगाई, लगातार बढ़ती बेरोजगारी, मुस्लिमों को बदनाम करने की साज़िश, बुलडोजर राज और बढ़ती तानाशाही के खिलाफ महागठबंधन के आह्वान पर अगस्त क्रांति दिवस पर किला मैदान से जुलूस निकलेगा. बैठक को माले जिला सचिव नवीन कुमार, माले जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, राजद नगर अध्यक्ष मुना खां, वरिष्ठ राजद नेता जगनारायण यादव, लाटू यादव, समीर हाशमी, धीरज कुमार, राजकुमार राम, माले जिला कमिटी सदस्य कन्हैया पासवान, इंसाफ मंच के जाबिर कुरैशी, भगवान दास, शैलेंद्र पासवान, राजेश यादव, रामचंद्र यादव, हरेंद्र यादव, सहज्जाद हाशमी ने संबोधित किया. बैठक में अन्य लोग मौजूद थे.