बुलडोजर राज और बढ़ती तानाशाही के खिलाफ तेज होगा आंदोलन : महागठबंधन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

आरा से अजय सोनी की रिपोर्ट

आरा : 7 अगस्त प्रतिरोध मार्च की तैयारी को लेकर महागठबंधन का आरा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक राजद जिला कार्यालय में संपन्न हुई! बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा राजद नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मुन्ना राजद मुफ्फसिल प्रखंड सचिव मदन राय, भाकपा के जिला सचिव ज्योतिष कुमार ने किया! बैठक का संचालन भाकपा माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम में किया। बैठक में विधानसभा महागठबंधन के सक्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओं को लेकर आयोजित की गई! बैठक में प्रतिरोध मार्च की तैयारी पर विस्तार से चर्चा के साथ-साथ जंगल बंदी बढ़ाने के लिए बातचीत हुई! आरा शहर व आरा मुफ्फसिल में 5-6 अगस्त को नुक्कड़ सभा की जाएगी!

सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं

बैठक को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने कहां कि बेहद कम बारिश के कारण सूबे के किसान हलकान हैं! खेतों में धान के बिचड़े सूख रहे हैं! पूरे राज्य में सूखे की स्थिति बनी हुई है! समय निकल रहा है, लेकिन न तो पर्याप्त बारिश हो रही है और न ही नहरों में पानी है! सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं! सरकार के पास इससे निपटने की कोई योजना नहीं है! बाढ़ और सूखा बिहार की नियति बन गई है! जल संसाधन से समृद्ध राज्य में पिछले 17 साल से विकास का ढोल पीटने वाली भाजपा-जदयू सरकार इस मामले में एक सुसंगत नीति तक नहीं बना सकी! गंगा का पानी पितरों के तर्पण के लिए 100 किलोमीटर दूर गया पहुंचाने की योजना सरकार के पास है, लेकिन खेतों में पानी पहुंचाने की योजना नहीं है! केवल जल संसाधन का मैनेजमेंट असफल नहीं है!

शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं

विगत 17 वर्षों के शासन में मानव विकास सूचकांक के सभी पैमानों पर राज्य की स्थिति बद से बदतर हुई है! सरकार के लंबे-चैड़े दावे के विपरीत राज्य की 51.9 प्रतिशत जनसंख्या अब भी गरीब है। अफसरों की लूट और संस्थागत भ्रष्टाचार हर रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं! विश्वविद्यालयों के सत्र बेपटरी हैं। शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं! दूसरी ओर, माॅब लिंचिंग, अपराध, दलितों-महिलाओं-अल्पसंख्यकों पर हिंसा, दलित-गरीबों की जमीन से बेदखली, जहरीली शराब के जरिए जनसंहार, पलायन आदि – आज के बिहार का यही सच है। अब तो गरीबी और कर्ज के दबाव में आत्महत्या की प्रवृतियां भी खतरनाक रूप से बढ़ रही हैं! बुलडोजर की हनक बिहार के लिए भी आम हो गई है! राजधानी पटना में हाल ही में लोगों के घर ढाह दिए गए, ग्रामीण इलाकों में बरसो से बसे ग्रामीण गरीबों के घरों को हर रोज कहीं न कहीं निशाना बनाया जा रहा है! आगे महागठबंधन नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने तो आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है! गैस सिलिंडर का दाम 1100 रु. से ऊपर पहुंच गया है! किताबों पर भी जीएसटी लगा दिया गया है।

सेना में 4 साल, सुरक्षा और बेरोजगारों के जीवन से खिलवाड़ है

- Advertisement -

आजादी के 75 वर्षों में पहली बार अनाजों और अन्य खाद्य पदार्थों-चावल, आटा, गेहूं, मैदा, सूजी, दही, छाछ, लस्सी आदि पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है! एक ओर महंगाई की मार है, तो दूसरी ओर सेना में भी अब ठेका का कारोबार है! सेना में अब महज 4 साल की बहाली होगी! यह देश की सुरक्षा और बेरोजगारों के जीवन से खिलवाड़ है! छात्र-युवाओं ने जब इसका विरोध किया, तब उनपर बर्बर दमन ढाया गया। सैकड़ो युवाओं को जेल में डाल दिया गया है! जनता के जीने-खाने-बोलने के हक को कुचल देने पर आमादा केंद्र सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों व मानवाधिकार की लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनता की खबर दिखलाने वाले पत्रकारों, फिल्मकारों आदि को भी निशाना बना रही है! तानाशाही व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उपजे जनाक्रोश को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए कमजोर करने की साजिशें रची जाने लगी हैं! इसके लिए वे मुसलमानों के आतंकवाद का हौवा खड़ा कर रहे हैं! उत्तर-पूर्वी भारत में मुस्लिम राजनीति व संस्कृति के एक महत्वपूर्ण केंद्र फुलवारीशरीफ को आतंकवाद का गढ़ बताकर आज पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया जा रहा है! इसपर मुसलमानों के रहनुमा होने का दावा करने वाले नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली है!भाजपा अपने मिशन 2024 में जुट गई है!

किताबों पर भी लगा दिया गया है जीएसटी

मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाकर वह देश की सत्ता पर फिर से कब्जा कर लेने की फिराक में है! वे हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं! बैठक में भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, आरा सदर के पूर्व विधायक अनवर आलम, राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य कयामुद्दीन अंसारी, राजद नेता नंदकिशोर यादव, राजद के प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान, आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार, इंनौस राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन जिला पार्षद भीम यादव, जिला पार्षद धनंजय यादव, वार्ड पार्षद अमित बंटी व सत्यदेव कुमार, विनोद चंद्रवंशी, भुनेश्वर यादव, गोपाल प्रसाद, बालमुकुंद चौधरी, सुशील यादव, रोशन कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, विनय यादव, रवि ठाकुर, श्रवण यादव, निरंजन केसरी, आलोक रंजन, राजेन्द्र यादव, अनिल कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, एकराम आलम, राहुल कुमार, जयप्रकाश ठाकुर, विकास कुमार, मो०इनामुल, मुन्नाअंसारी, हरिनाथ राम, अरुण यादव, अभय कुशवाहा, संतविलास राम, धनजी यादव, बबलू गुप्ता, सेराज आलम शामिल थे!

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें