
सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
पूर्व मुखिया पेरहाप पंचायत के सतीश शर्मा ने कहा कि राजनीति काफी गंदी हो चुकी है । लोगों का राजनैतिक पर विश्वास खत्म हो गया है। झूठा वायदे करके चुनाव जीत जाते हैं। इसके बाद अपने किए वायदे पूरा नहीं करते है, जिससे लोगों में राजनैतिक लोगों से विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने स्वच्छ राजनीति की। जो कहा, वही किया। हर गांव में विकास का कार्य हुआ है नाली गली का संपूर्ण कार्य किय है जो वादा किए थे पूरा करके दिखाएं हैं । वायदा करने से पहले नेता को पूरा करने की बात सोचनी चाहिए, तभी वह जनता के दिलों में नेता बना रह सकता है। सतीश शर्मा ने कहा कि उनके चाचा मुरारी शर्मा एक सामाजिक व्यक्ति है, एक कुशल शिक्षक है , लेकिन कुछ नेता लोग को सामाजिक लोकप्रियता के कारण जलन हो रहा है और एकलौता उन पर ही राजनीति किया जा रहा है ।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से विनती की है कि सहार प्रखंड को विकास की रास्ता पर ले चलें और सहार प्रखंड को विकसित सहार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वे अच्छी सोच के साथ अच्छे मित्रों को लेकर आगे बढ़ रहे है। लोग मुझसे जुड़ रहे है। गांवों में उन्हें अच्छा सहयोग मिल रहा है। वे सहार प्रखंड के हर गांव में पहुंच कर लोगों से रूबरू होंगे। इस मौके पर युवा नेता गोविंद कुमार, अमिताभ कुमार, राजगीर शर्मा, भीखर पासवान, वीर बहादुर सिंह, रामबाबू सिंह, रवि पासवान अनेक ग्रामीण मौजूद थे।