सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
सहार(भोजपुर) : सहार प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची इंकलाबी नौजवान सभा की चार सदसिय टीम इंकलाबी नौजवान सभा के सहार प्रखंड सचिव अजीत कुमार पासवान,,प्रखंड अध्यक्ष इमरान अली ,प्रखंड सह अध्यक्ष शैलेश कुमार,,युवा नेता विकास कुमार निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में पानी पीने के लिए चापाकाल नही है छात्राएं वही पर मौजूद +2 उच्च विद्यालय में पानी पीने जाती हैं।।विद्यालय जाने का रास्ते में पानी भरा हुआ है,,और 500 छात्राओं पर केवल दो नियमित शिक्षक हैं,,4 प्राइवेट टीचर इन प्राइवेट टीचरों का सैलरी प्रत्येक बच्चों से प्रत्येक महीने का 50 रुपए लेकर दिया जाता है। अगर इस विद्यालय में सरकारी टीचर बहाल हो जायेंगे तो 50 रुपए का बच्चों से वसूली बंद हो जायेगा।।इस विद्यालय का घेराबंदी भी करवाना अनिवार्य है।।प्रयोगशाला भी बंद पड़ा है।।।शिक्षक के कथनानुसार शिक्षा विभाग और प्रतिनिधियों को भी इसकी लिखित व मौखिक जानकारी के बाद भी कोई पहल नही लिया गया।।इन सभी सवालों पर आनेवाले दिनों में इंकलाबी नौजवान सभा आंदोलन करेगी क्योंकि शिक्षा हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।