
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
जगदीशपुर : आगामी 9 तारीख को शांतिपूर्ण मोहर्रम पर्व व मंगलवारी मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल, डीएसपी श्याम रंजन किशोर, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, नगर पंचायत के निर्वतमान अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, निर्वतमान उपाध्यक्ष संजय पासवान, जेई रोशन कुमार पांडे, वार्ड पार्षद अर्जुन प्रसाद, इम्तियाज वारसी, बाबूदीन मंसुरी, विनय मिश्रा, प्रदीप जी, विवेक कुमार सिंह, भोला खां, शाहनवाज खान, अनूप पटेल सभी ताजियादार व सभी समाजसेवी गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सभी ताजियादार अपने कमिटी से 20 स्वयंसेवी के नाम दें, साथ ही साथ सभी की मांग पर जगह जगह बिजली तार हटाए जाएंगे और पुलिस बल तैनात किए जाएंगे साथ ही अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।