
बक्सर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 में उतीर्ण अभ्यर्थियों को बक्सर जिला में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इस क्रम में शनिवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा उर्तीण 43 अभ्यर्थियों को समाहरणालय अवस्थित सभागार में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभाकक्ष में उपस्थित सभी उर्तीण अभ्यर्थियों को पंचायत सचिव के कर्तव्य एवं उनके कार्यों को बारीकी से अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने सभी उर्तीण अभ्यर्थियों को पंचायत सचिव के पद पर उतीर्ण होने के उपलक्ष्य पर शुभकामना दिया गया। उतीर्ण अभ्यर्थियों में नन्द किशोर कुमार, प्रभात कुमार, सुमित कुमार, सुमन कुमार, सुशील कुमार, कुन्दन कुमार, मनोज कुमार, बिनोद कुमार, मो. एकराम, धर्मेन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार, संजीव कुमार, बिपिन कुमार, ब्रजेश कुमार, अमित राज, पंकज कुमार, अनिल कुमार, संतोष दास, रवि कुमार, धीरेन्द्र पासवान, अरविन्द कुमार, विवेक कुमार, सतीश कुमार, संजीव कुमार, कुन्दन कुमार, अभय कुमार, सुजीत कुमार चौधरी, संतोष कुमार, दीपक कुमार, अतुल प्रकाश, अजीत कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, शशि कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक रंजन, सुमन सौरभ, शशि कांत साह, कृष्ण कुमार मिश्रा एवं प्रियंका कुमारी है।
