बक्सर पुलिस ने 5वें चरण में 90 लोगों को सौंपा मोबाइल, लोगों ने कहां थैंक्यू बक्सर पुलिस

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर. बक्सर पुलिस ने चोरी के 90 मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिया. मोबाइल लेने के बाद पुलिसकर्मियों को थैंक्यू भी बोला. बक्सर पुलिस ने चोरी, छिनतई, लूट और गुम हुए मोबाइल बरामदगी कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द कर दिया है. इनके लिए एसपी की ओर से स्पेशल टीम गठित की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के पांचवे चरण में शुक्रवार को 90 मोबाइलों की बरामदगी की गयी है. पुलिस ऑफिस में सभी मोबाइल उनके धारकों को सौंप दिए गए. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी, छिनतई की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए बरामदगी को लेकर एक टीम गठित की गयी है. टीम सभी थानों में दर्ज मोबाइल चोरी की घटना की जानकारी एकत्रित कर बरामदगी में जुट जाती है. इसके बाद टीम वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के जरिए मोबाइल को खोज रही है. इस क्रम में टीम की ओर से चौथे चरण में अब तक अलग-अलग क्षेत्रों से 90 मोबाइल बरामद किये गये हैं. बरामद मोबाइल के स्वामित्व का सत्यापन करने के बाद धारकों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि अब इसी तरह हरदम पूरे जिले अभियान चलाकर मोबाइल बरामद किया जाएगा और जिसका होगा उसका सत्यापन कर सुपुर्द किया जाएगा. इसके लिए टीम लगातार खोज करेगी. वही मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल धारकों ने कहा कि हमलोगों को उम्मीद नही हो रही थी कि खोया हुआ मोबाइल बरामद होगा. मेहनत की कमाई से तो किसी ने लोन पर फोन लेकर यूज करते है, किसी का क़िस्त भी पूरा नही हुआ लेकिन मोबाइल चोरी हो गई. काफी दुख होता है कि अपना मोबाइल चोरी, गुम हो गई. अब भरोसा होने लगा है कि खोया मोबाइल मिल सकता है. इसलिए बक्सर पुलिस के इस अभियान के लिए तहे दिल से धन्यवाद. अब तक ऐसा नही हुआ था कि मोबाइल चोरी हो जाये और मिल जाय, जिला पुलिस के इस अभियान से लोगों में खुशी और उम्मीद सी जग गयी है. बता दे कि इससे पहले पुलिस ने 40 मोबाइल, दूसरे चरण में 24 मोबाइल और तीसरे चरण में 50 मोबाइल, चौथे चरण में 85 मोबाइल बरामद कर धारकों को सौंपा था.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें