मोतिहारी : बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु नियमित टीकाकरण जरूरी : डॉ शरत चन्द्र शर्मा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

-जानलेवा बीमारियों से बचाव को समय पर जरूरी है टीकाकरण

-आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है टीका

मोतिहारी। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी होता है – यह कहना है जिले के डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा का। उन्होंने बताया कि बच्चों के जन्म के बाद उनको कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण कराया जाना जरूरी होता है। टीकाकरण से बच्चों के शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जिससे वे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित होते हैं। बच्चों के नियमित टीकाकरण से वे जल्दी किसी भी बीमारी की चपेट में नहीं आते हैं। यदि बच्चा किसी बीमारी की चपेट में आ भी गया, तो वह उससे जल्द ही ठीक भी हो जाता है। वहीँ समय पर टीकाकरण नहीं कराने वाले बच्चों के बीमार होने का खतरा अधिक होता है, ऐसे बच्चे बार- बार बीमार होकर कमजोर व कुपोषित हो जाते हैं जिसका असर उनके शरीर एवं मन पर पड़ता है।

जानलेवा बीमारियों से बचाव को समय पर जरूरी टीकाकरण-

- Advertisement -

छह जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाना सभी बच्चों के लिए जरूरी होता है। खसरा, टिटनस, पोलियो, क्षय रोग, गलघोंटू, काली खांसी और हेपेटाइटिस बी जैसे रोगों से बचने के लिए समय पर टीकाकरण जरूरी है। कुछ टीके गर्भवती महिलाओं को भी लगाए जाते हैं, जिससे उन्हें व होने वाले शिशु को टिटनस व अन्य गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। बच्चों को जुकाम, बुखार होने पर उन्हें टीका न लगवायें।

आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है टीका-

आंगनबाड़ी केंद्रों व स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण सत्रों का संचालन किया जाता है। साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में भी नियमित टीकाकरण के टीके नि:शुल्क उपलब्ध हैं। जो गर्भवती महिलाओं से आरंभ होकर शिशु के पांच साल तक होने तक के टीके नियमित रूप से दिये जाते हैं। ये टीके शिशुओं को कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं।

ये हैं जरूरी टीके-

जन्म होते ही – ओरल पोलियो, हेपेटाइटिस बी, बीसीजी

डेढ़ महीने बाद – ओरल पोलियो-1, पेंटावेलेंट-1, एफआईपीवी-1, पीसीवी-1, रोटा-1

ढाई महीने बाद – ओरल पोलियो-2, पेंटावेलेंट-2, रोटा-2

साढ़े तीन महीने बाद – ओरल पोलियो-3, पेंटावेलेंट-3, एफआईपीवी-2, रोटा-3, पीसीवी-2

नौ से 12 माह में – मीजल्स-रुबेला 1, जेई 1, पीसीवी-बूस्टर, विटामिन ए

16 से 24 माह में – मीजल्स-रुबेला 2, जेई 2, बूस्टर डीपीटी, पोलियो बूस्टर, जेई 2

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें