
सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
सहार (भोजपुर) : सहार सूर्य मंदिर के प्रांगण स्थित सामुदायिक भवन में महागठबंधन प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का अध्यक्षता एवं संचालन भाकपा माले के प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती ने किया। बैठक के माध्यम से 7 अगस्त 2022 को जिला मुख्यालय मे प्रतिरोध मार्च के लिए जागरूक एवं तैयारी पर विशेष बल दिया गया। जिला में प्रतिरोध मार्च निकालने का मुख्य मुद्दा महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार सहित जनविरोधी मुद्दों पर महागठबंधन कार्यकर्ता घेरने की तैयारी में जुटी इसी के लिए विचार विमर्श किया गया ताकि अधिक से अधिक जनसंख्या में जुड़ कर इस कार्य को सफल बनाया जाए। इसी बीच केंद्र सरकार के ऊपर भी आवाज बुलंद की गई। इस मौके पर तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, राजद नेता व पूर्व एमएलसी लाल दास राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार, पूर्व प्रमुख मदन सिंह, माले नेता राम किशोर राय, सिद्धनाथ राम, रामदत्त राम, रामानंद ठाकुर, मुन्ना सिंह कुशवाहा, गणेश ठाकुर, इमरान अली, अजीत पासवान, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, मंडल जी, विवेक कुमार, बनारस राय एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।