दिनकर की कविता से प्रेरित हो पार्लियामेंट में हिंदी में बोला : तेजस्वी सूर्या

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. नगर भवन में भाजयुमो के द्वारा स्वागत सम्मान सह सदस्यता ग्रहण अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कर्नाटक के बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में स्थानीय कई युवाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा वर्ग के कंधे पर देश की बागडोर संभालने का मौका दिया है। मैं भी एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता हूं। पीएम ने मुझे भाजयुमो का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं, सांसद भी बनाया।

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहां कि हिंदी हमारी प्रिय भाषा है और बिहार हमारे लिए ऑल मदर इंडिया है। जब मैं पहली बार सांसद बना था तो बिहार का दौरा किया था। यहां अपने प्रवास के दौरान हिंदी बोलना और पढ़ना सीखा। पार्लियामेंट में बजट सेशन के दौरान कवि दिनकर की कविता पढ़कर अपना भाषण शुरू किया था। उन्होंने कहां कि मुझे बिहार के लोगों और यहां की संस्कृति से इतना लगाव है कि जब तक मेरा राजनीतिक जीवन रहेगा, बिहार आना जारी रहेगा। इससे पहले भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भरपूर स्वागत किया गया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने डीके कॉलेज के पास से मोटरसाइकिल जुलूस के साथ उन्हें नगर भवन तक लाया। नगर भवन में पहुंचते उन्होंने सबसे पहले जनसंघ के संस्थापक रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण किया। फिर राज्य के भाजयुमो नेता ने उन्हें जिले के धार्मिक स्थानों का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। 

मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष उत्तराखंड कुंदन नटवाल, राज परिवार के शिवांग विजय सिंह, प्रिय रंजन चौबे, केसठ प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दुर्गा चरण मिश्रा, सिमरी प्रमुख प्रियंका पाठक, भोला सिंह, समाजसेवी श्रवण तिवारी, रामाकांत सिंह, युवा नेता दीपक यादव, अजय प्रताप सिंह, सुनील सिद्धार्थ, अनुराग श्रीवास्तव, निहार रंजन, अमित कुमार, सुनीता राय भाजयूमों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें