
-कोविड से बचाव को ससमय टीकाकरण जरूरी
– ड्यू लिस्ट के अनुसार हो रहा है टीकाकरण
– 76 लाख से अधिक लोगों का हुआ है कोविड टीकाकरण
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर आज गुरुवार को जिले के सभी 27 प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य कोविड टीकाकरण केंद्रों पर महाअभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को ससमय टीकाकरण जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार, कोरोना टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया है। जिसके तहत कोरोना टीका की पहली, दूसरी, या बूस्टर डोज़ से वंचित रहे लोगों को लक्षित कर टीकाकरण किया जा रहा है।
-जिले में अभी तक 76 लाख से अधिक टीकाकरण हो चुका है
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरत चन्द्र शर्मा एवं डीपीएम अमित अचल ने बताया कि जिले में अभी तक 76 लाख 86 हजार 622 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया है। इसमें 12 से 14 आयु वर्ग के 5 लाख 88 हजार 47 बच्चों को टीका लगाया गया है। वहीँ 4 लाख 19 हजार 714 लोगों को प्रिकॉशन डोज दिया गया है। जिले की कोविड संक्रमण दर 0.81 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.20 प्रतिशत है। वही एक्टिव केस 5 हैं।
-ड्यू लिस्ट अनुसार हो रहा है टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत ड्यू लिस्ट के अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। गुरुवार को महाअभियान के तहत दिन के 4 बजे तक 36342 लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश भी दिया गया है। डॉ शर्मा ने युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा- की कि जिन्होंने अभी तक टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर ले लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण लेने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।