जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
जगदीशपुर : वीर कुंवर सिंह किला मैदान में स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जन जागरण मंडल जगदीशपुर के तत्वाधान में 23वां कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं परिजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अमन इंडियन एवं संचालन मुकेश चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह के प्रतिनिधि इंजीनियर धीरेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जगदीशपुर अनुमंडलधिकारी सीमा कुमारी, भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ भोजपुर अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह, 05 बिहार बटालियन एनसीसी, आरा मनीष कुमार पदाधिकारीगण, रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी, भोजपुरिया जनमोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा. कुमार शीलभद्र, प्रोफेसर महावीर प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं अमर जवान ज्योति स्मारक, अखंड भारत माता के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम में देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों के परिजनों क्रमशः शहीद अशोक सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता देवी ग्राम-रक्टू टोला, शहीद चंदन यादव, पिता हृदयानंद सिंह, ग्राम ज्ञानपुरा, शहीद अभय मिश्रा पिता गजेंद्र मिश्रा ग्राम तुलसी हरिगांव, शहीद रमेश रंजन सिंह पिता राधामोहन सिंह, ग्राम देवटोला, शहीद हरेराम यादव पुत्र धीरज कुमार, शहीद लालजी सिंह पुत्र नीरज कुमार ग्राम मुंगौल शहीद भीम कुमार, पिता माला राम ग्राम दूलौर, शहीद उमाशंकर राय, पुत्र सागर कुमार ग्राम जैतपुरा, शहीद हरेकृष्ण यादव पत्नी गीता देवीी, ग्राम मसुढी को अंग वस्त्र, शहीद स्मृति पत्र एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु गमला में पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहाां कि देश की सुरक्षा में शहीद हुए अमर जवानों के त्याग और बलिदान का कर्ज हम सभी देशवासियों से कभी नहीं चुकाया जा सकता है। हम सभी देशवासियों को शहीदों के परिजनों के सुख-दुख में हमेशा सम्मिलित रहना चाहिए। संस्था अध्यक्ष अमन इंडियन ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार से जगदीशपुर की जनता द्वारा वर्षों पूर्व किए गए मांग शहीदों के सम्मान में अमर जवान ज्योति स्मारक एवं जगदीशपुर आरा मुंडेश्वरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य करने की मांग की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत गाकर एवं वंदे मातरम्, भारत माता की जय, देश के शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाकर किया गया।
मौके पर कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह, मेजर कन्हैया सिंह, सूबेदार मेजर बलराम राय, हनुमान सिंह, जयराम सिंह, हवलदार वीके ओझा, राज किशोर, किशोर सिंह, विश्वजीत पांडेय, सुनील कुमार, सागर कुमार, शुभम कुमार, सुधीर साहिल, अमन भारद्वाज, मंटू कोडेला, दीपक पांडेय, सुदामा जी पांडेय, अभिषेक उर्फ शंकर कुमार, संजय शेखर गुप्ता, अजीत सोनी, प्रदीप सिंह, पूर्णेन्दु सिन्हा, रंभू यादव, श्रीमतनारायण सिंह, आदित्य प्रसाद, आरके चंचल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।