स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर वीर कुंवर सिंह के पुत्र वधु पुष्पा सिंह करेगी आत्मदाह : भाई दिनेश

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

आरा से अजय सोनी की रिपोर्ट

भाई दिनेश ने कहा की वीर कुंवर सिह के वंशज पुष्पा सिह ने आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के आवास पर हमारे साथ मुलाकात कर कहा की हमारे पुत्र बब्ब्लू सिह के ईलाज मे लापरवाही का आरोप लगाकर स्वास्थ्य विभाग तात्कालिक चिकित्सा प्रभारी जगदीशपुर रेफरल अस्पताल डाक्टर विनोद प्रताप सिह को निलंबन किया था , फिर क्यो उस डाक्टर को दोष मुक्त कर स्वास्थ्य विभाग जगदीशपुर रेफरल अस्पताल मे ही योगदान देने का पत्र जारी किया है ? भाई दिनेश ने कहा की पुष्पा सिह ने कहा की डाक्टर विनोद प्रताप सिह को पुनः जगदीशपुर मे योगदान देने का निर्देश पत्र जारी कर स्वास्थ्य विभाग ने वीर कुंवर सिह का अपमान किया है, जो हम बर्दास्त नही करूँगी. पुष्पा सिह ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से कही की डाक्टर विनोद प्रताप सिह जगदीशपुर मे योगदान लेंगे, तो मै आपके आवास के सामने आत्म दाह करूँगी l भाई दिनेश ने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया की आखिर क्यो डाक्टर विनोद प्रताप सिह को निलंबन किया गया था जब वो दोषी नही थे तो ? फिर निलंबन मुक्त कर जगदीशपुर मे ही योगदान देने का क्या औचित्य है ? डाक्टर विनोद प्रताप सिह का जगदीशपुर मे योगदान करने का मतलब है की पैसा, पैरबी का राज है न्याय, कानून, संविधान, लोकतंत्र का कोई मतलब नही है ? डाक्टर विनोद प्रताप सिह को जगदीशपुर मे योगदान देने का निर्देश वापस नही हुआ तो जगदीशपुर अस्पताल में अनिश्चित कालीन धरना -प्रदर्शन होगा l

भाई दिनेश ने जगदीशपुर के आम जनता से अपील किया की जगदीशपुर भ्रष्ट पदाधिकारीयो का संरक्षण का केंद्र बनते जा रहा है और जगदीशपुर के सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता ,नेता ,जाती, पार्टी, धर्म मे बट कर जगदीशपुर के सम्मान, स्वाभिमान, विकास, प्रगति, सदभावना को समाप्त कर रहे है यह बहुत चिंता का विषय है l भाई दिनेश ने कहा की पदाधिकारी तीन वर्ष रहेंगे आपके थाना, ब्लॉक, अनुमंडल मे लेकिन जगदीशपुर के सभी सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के नेता को आजीवन यहाँ रहना है इस लिए जब जगदीशपुर का सम्मान, स्वाभिमान, विकास, प्रगति और सदभावना पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो तो सबको एक जुट होकर लड़ना चाहिए, आवाज उठाना चाहिए नही तो सबका अपमान होगा इस लिए जगदीशपुर का, जगदीशपुर के आम जनता का सम्मान, स्वाभिमान,विकास, प्रगति, सदभावना की रक्षा के लिए जाती, पार्टी, धर्म से उपर उठकर सभी को आवाज उठाना चाहिए l भाई दिनेश ने कहा की सभी दल के कार्यकर्ता दिल पर हाथ रखकर बताये की जगदीशपुर SDPO को एक मिनट भी रहना चाहिए जगदीशपुर मे? ये किनके के लिए काम कर रहे है, इनके आवास पर प्रतिदिन कौन ब्यक्ति आता जाता है उनका आचरण, कार्य क्या रहा है क्या किसी से छुपा है? फिर हम मौन क्यों है ?

जगदीशपुर CO का क्रिया कलाप क्या है ये किसके लिए काम कर रहे है, इनका एक – एक क्रमचारी दो – दो दलाल रखा हुआ, स्वयम CO के आवास , कार्यालय पर दलाल आते जाते है, CO उनसे काम करवाते है, फोन से बात करते है क्या ये सब बाते राजनीतिक दलों के नेता , कार्य कर्ता नही जानते है?इन्हे कौन संरक्षण दे रहा है फिर मौन क्यों है? जगदीशपुर नगर पंचायत मे सम्राट अशोक भवन बने बगैर तीन वर्ष पूर्व पैसा निकाल लिया गया क्या यह बात राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता नही जानते है? बगैर काम किये पैसा का निकासी करने वाले का संरक्षण कौन दे रहा है क्या जगदीशपुर के आम जनता, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के नेता नही जानते है फिर मौन क्यों है? भाई दिनेश ने कहा की मै तो आम जनता के लिए काम करता हूँ, मदद करता हु, लड़ता हूँ, सहयोग करता हूँ, सुख- दुख मे खड़ा रहता हूँ , आवाज उठाता हु बगैर जाती, पार्टी, धर्म का भेदभाव किये l गलत कार्य, असमाजिक तत्व, अपराधी का कभी संरक्षण नही दिया है l जगदीशपुर के आम जनता से अपील करता हूँ कि भ्रस्ट पदाधिकारी के खिलाफ आवाज उठाये, सहयोग करे, समर्थन दे चुनाव के समय पार्टी की बात करियेगा l

- Advertisement -

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें