
सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
सहार (भोजपुर)- सहार-पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी ने घोषणा की है कि सहार प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास आम यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से आधुनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा । उक्त घोषणा उन्होंने विधान पार्षद राधाचरण सेठ द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रतिनिधि भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान की । उन्होंने कहा कि 15 वीं वित्त आयोग मद से सामुदायिक शौचालय के निर्माण होने से सहार बस स्टैंड पर गाड़ियों के इंतजार व बाजार में खरीददारी करने आये लोगों खासकर महिलाओं को हो रही। परेशानियों का समाधान हो जाएगा और लोग शौचालय का निर्माण होने से काफी राहत महसूस करेंगे । भाजपा नेता घनश्याम राय ने कहा की सहार प्रखंड के अबगीला से सहार बाजार अनुआ के कोनरडिहरी तथा अनुआ के एकवारी गांव तक सड़क निर्माण कराने की सख्त जरूरत है।