
पटना, मसौढ़ी से भोला कुमार की रिपोर्ट
मसौढ़ी : मसौढ़ी मिरचक प्राथमिक विद्यालय में योग ट्रेनर एवं सावित्री क्लिन संचालक दिलिप कुमार ने बच्चों को योग सिखाया। डॉ दिलीप कुमार ने बच्चों को योग के बारे में विशेष रुप से बताया की योग के क्या फायदा मिलता है । बच्चों को प्राणायाम करवाते हुए यह बताया गया, इस प्राणायाम के करने से बच्चों की स्मरण शक्ति में वृद्धि तो होती ही है जो भी चीजें पढ़ते और लिखते हैं, वह भी उनके मस्तिष्क के पटल पर याद रहता है तथा एकाग्रता भी बढ़ती है। वज्रासन भोजन करने के बाद किया जाता है, जिससे पाचन क्रिया दुरूस्त रहती है, ध्यान योग मुद्रा ध्यान लगाने में आसानी रहता है। योग प्रशिक्षक दिलीप कुमार ने ताड़ासन, नौकासन, सिंहासन, अनुलोम- विलोम और सूर्य नमस्कार करने से बहुत फायदे होते हैं। दंतचिकित्सक डा. उदय कुमार ने बच्चों को कैसे ब्रश करें, इसके बारे में बताया और सभी बच्चों का दांत जांच कर इलाज किया। मौके पर प्रधानाध्यापक दीपक शर्मा, सहायक शिक्षक शोमा कुमारी, धन्नजय कुमार, सचिव गुड़िया देवी, सदस्य गायत्री देवी, आशा देवी उपस्थित रहें।