
बक्सर : 26 जुलाई 2022 को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत जेएसएस प्रशिक्षण केंद्र को कुल्हडिया में वृक्षारोपण के महत्व पर आयोजित कार्यक्रम में कुल्हडिया ग्राम में जन शिक्षण संस्थान बक्सर के संस्थापक चेयरमैन निर्मल कुमार सिंह ने विचार ओपन किया एवं कार्यक्रम में बोलते हुए कहां कि विश्व की मजबूरी है पेड़ लगाना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के पीछे का मकसद लोगों को पेड़ लगाने के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसका अहसास कराने में मदद करना है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर किया कि विचारों के महत्व को लोग समझ गए हैं। हमारी प्राचीन परंपरा में भी वृक्षों का संरक्षण, संवर्धन रहा है, जिससे प्रकृति संतुलित रहती है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम कुल्हडिया एवं भटवालिया से आए प्रशिक्षणार्थियों समेत ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को जेएसएस बक्सर के निदेशक मधु सिंह ने भी संबोधित किया। मुख्य कार्यालय बक्सर से मुख्य अनुदेशकों में सोनी कुमारी मीरा पांडे एवं बिंदू देवी उपस्थित रही। धन्यवाद ज्ञापन जेएसएस प्रशिक्षण केंद्र कुल्हडिया की अनुदेशक का बिंदु देवी ने किया।
