
सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
सहार (भोजपुर) : सहार थाना क्षेत्र के ननऊर गांव के समीप धनखेती बधार में धान रोपनी कर रहे 4 महिला ठनका के चपेट में आने के कारण दो की मौत हो गई है। मृतक ननऊर गांव निवासी रामानुज पासवान का 45 वर्षीय पत्नी भगवानों देवी एवं पप्पू शर्मा का 35 वर्षीय पत्नी शारदा देवी है । दो जख्मी महिला ननऊर गांव निवासी हबीब अंसारी का 40 वर्षीय पत्नी जमीला खातून है जो कि बेहोश है दूसरा शिवनाथ पासवान का 32 वर्षीय पत्नी अति सुंदर देवी बताया गया है। ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में दोनों जख्मी महिला का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। वही मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हुआ है ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसी बीच ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए ननऊर गांव के समीप सकड़ी नासरीगंज स्टेट हाईवे रोड पर शव को रखकर जाम किया गया। जाम लगभग 2 घंटा तक लगा रहा एवं गाड़ी की लंबी कतारें लगी रही। इसी बीच स्थानीय मुखिया जगदीश चौरसिया ने कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपए दिए और आगियांव प्रखंड विकास पदाधिकारी ने परिवारिक लाभ के रूप में मृतक के परिजनों को बीस-बीस हजार का चेक दीया और अंचला अधिकारी ने बताया कि आपातकाल मृत्यु होने से ₹500000 देने का प्रावधान है जो कि सब कागजी प्रक्रिया होने के बाद मिलता है। मुआवजा दिलाने में स्थानीय राजद नेता परमानंद यादव ने अहम भूमिका निभाई है। अब जाकर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद रोड जाम को समाप्त किया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया।