
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
नगर के ब्लाक परिसर स्थित शिव मंदिर के पास जय श्री कृष्ण पूजा समिति नगर इकाई जगदीशपुर की तरफ से तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता सुनील पंडा जी व संचालन मिलिंद चौधरी ने किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अर्थात 18 अगस्त को जगदीशपुर के स्वारथ साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में शाम 7 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मिलिंद चौधरी, मुकेश कुशवाहा, सुनील पंडा जी, राजीव रंजन उर्फ चीकू,पप्पू यदुवंशी, सुनील यदुवंशी, मनोज यादव, कृष्णा यादव, संतोष यादव,भीम यादव, परशुराम यादव, कन्हैया यादव,रवि यादव, अतुल यादव,डा.अंजनी कुमार, राकेश कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद सुरेंद्र साह, संदीप चाय वाला व अन्य लोग उपस्थित थे।