
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
राष्ट्रीय युवा छात्रशक्ति संघ संगठन टीम ने तिरंगा यात्रा तैयारी को लेकर हर जगह युवाओं से मिलकर आने का आमंत्रण दे रही है वही शिवपुर पंचायत के देहरी गांव में शिवपुर बाल पर युवाओं के बीच छात्रशक्ति की टीम ने बैठक कर युवाओं को संगठन से जुड़ने हेतु संगठन के कार्यों की चर्चा करते हुए 15 अगस्त को निकालने वाली भव्य 101 मीटर की तिरंगा यात्रा में आने का बुलावा दिया वही संगठन अध्यक्ष रितिक रोशन ने बताया कि हर जगह की युवा अगर इस बाद तिरंगा यात्रा में शामिल होते हैं इस बार जगदीशपुर में तिरंगा यात्रा के माध्यम से युवाओं के द्वारा इतिहास रचा जाएगा इसके बाद हर जगह युवाओं का नारा एकता की प्रतीक के साथ गूंजेगा। इस मौके पर शामिल सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह, रवि राय, प्रदीप कुमार, गुड्डू कुशवाहा, आर्यन सिंह, रितिक सिंह छोटू राय, राकेश राय, सोनू कुमार , अभिषेक कुमार अनित बाबा, अनु कुमार, मिथलेश कुमार, राम जी कुमार, विमलेश यादव, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार ,छोटू कुमार, बांस बहादुर, राहुल कुमार, लालू कुमार, गोलू कुमार, आकाश कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य युवा रहे मौजूद।