
डुमरांव. सीबीएसई द्वारा 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे कैंब्रिज स्कूल डुमराँव के छात्र-छात्राओं ने 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त किया तथा विद्यालय का नाम डुमराँव में ही नहीं, बल्कि बक्सर जिले में भी रौशन किया। सीबीएसई द्वारा 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस परीक्षा परिणाम विज्ञान संकाय के शशि भूषण ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान किया। द्वितीय स्थान प्रीती कुमारी ने 90.60 तथा तृतीया स्थान अभिनव कुमार 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। इस परीक्षा परिणाम में 65 प्रतिशत बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है । इस परीक्षा परिणाम में शशिभूषण ने मैथ में 95 प्रतिशत अंक तथा अभिनव कुमार ने गणित तथा फिजिक्स में 95 प्रतिशत प्राप्त किया। विद्यालय चेयरमैन श्री टी एन चौबे ने इस सफलता का श्रेय छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम को दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहां की कोरोना काल जैसी विकट परिस्थिति में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कठिन मेहनत कर शैक्षणिक माहौल को भी बनाये रखने में उनकी सराहनीय भूमिका रही। जिसके दम पर विद्यालय के बच्चो का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहां की कैंब्रिज स्कूल डुमराँव बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहा है तथा अपने सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के शिक्षकगण रोबिन राय, दीपक कुमार, आशीष कुमार चौबे, दिनेश सिंह, एन.के. पाण्डेय, अंशु निशांत तिवारी, रुपेश मोहन, दुर्गेश मोहन आदि को इस बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए उनके द्वारा किये गए कठिन प्रयासों की सराहना। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजीब प्रधान ने इस परीक्षा परिणाम के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा की गयी कड़ी मेहनत एवं लगन से की गयी पढ़ाई को इसका श्रेय दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।


