
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
जगदीशपुर : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कार्यसमिती की बैठक प्रसाद मार्केट कोतवाली में सम्मपन हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार एवं संचालन जितेन्द्र जस्टिस ने की। बैठक मे आजादी के 75वे साल के मनने वाले अमृत महोत्सव के आलोक मे कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा की गई एवं 28-29 तारीख को राष्ट्रीय नेताओ के आगमन पर होने वाले कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई . 11 से 15 अगस्त तक महापुरुषो के स्मारको एवं मूर्तियों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं 14 अगस्त को प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर कोर कमिटी का गठन किया गया.जिसके प्रभारी के रूप में कुमार पुर्णेंदु को बनाया गया . कोविड-19 का 18 वर्ष से उपर लोगो को 75 दिन का बुस्टर डोज विशेष सतर्कता अभियान चलाकर बुस्टर टिकाकरण कराया जाएगा .बुथ स्तर की मजबुती एवं पन्ना प्रमुख बनाने के लिए जोर दिया गया. बैठक मे प्रदेश कार्यसमिती सदस्य मिथिलेश कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी राजीव रंजन तिवारी ,मंडल प्रभारी मृत्युंजय तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमर चौबे, किसान मोर्चा अध्यक्ष रजत कुमार सोनी उर्फ गोलू ,अति पिछड़ा मंच के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ छोटू, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अंसार वारिस खान उर्फ अच्छन जी , कृपा शंकर पांडे , राजकुमार पटवा, शारदानंद गुप्ता, विनोद प्रसाद, संध्या सिंह, गुड्डू कुशवाहा, अभिषेक कुमार पांडे , पिंकू यादव, आनंद विशाल टाइगर ,अरुण ठाकुर, माधव प्रसाद केसरी ,अरुण सिंह, अमन इंडियन मोहन जी, रंजीत कुमार, चंचल दीपक सिंह, अखिलेश सिंह, अशोक चौधरी ,सुशील कुमार देहाती] रवि कुमार सिन्हा] संजय कुमार गुप्ता,रमेश कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
