
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वशी कुमारी, द्वितीय स्थान दीपक कुमार मिश्रा एवं तृतीय स्थान राज अशीष श्रीवास्तव ने पाया
आरा से अजय सोनी की रिपोर्ट
आरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोजपुर जिला इकाई के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे अव्वल छात्रों का पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का शुरुआत परिषद गीत के साथ हुआ परिषद गीत आरा नगर के नगर सह मंत्री अंजलि तिवारी ने गाया इसके बाद मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉक्टर सुग्रीव कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति समिति सदस्य छोटु सिंह, जिला प्रमुख डॉक्टर अजय कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक राज पांडेय, विभाग संयोजक चंदन तिवारी, जिला संयोजक भुवन पाण्डेय एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकिता राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद चित्रों पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य शुभकामना देने के लिए सुपर थर्टी के डायरेक्टर आनंद मिश्रा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं को संबोधित किये एवं सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना भी दिए। साथ ही बताया कि बहुत जल्द भोजपुर के छात्रों से मिलेंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से जुड़कर। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बिहार प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा संगठन है जो छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के लिए प्लेटफार्म देता है। मित्रों 1949 से लेकर आज तक विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं के लिए अनेकों कार्यक्रम किए हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आज सेवा के क्षेत्र में, राजनीतिक क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में या फिर अन्य सामाजिक क्षेत्रों में मुख्य भूमिका के रूप में कार्य कर रहे हैं।

राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह ने बताया कि जीत और हार मायने नहीं रखता है , जीतेंगे तो और मेहनत करेंगे और हारेंगे तो अपने अंदर सुधार करेंगे ऐसा विचार करके इस प्रतियोगिता का हम सभी सफल बनाएंगे। जिला प्रमुख डॉ अजय कुमार ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को भाग लेना चाहिए आज इस शहर में लाखों की संख्या में छात्र पढ़ने आते हैं। परंतु इस सभागार में प्रतिभागी केवल 500 ही है, इससे हम सभी क्या अंदाजा लगा सकते हैं ।आज के छात्रों के लिए प्रश्नचिन्ह है हमारे देश के युवा किस दिशा की ओर बढ़ रहे हैं यह विचार करने का समय है। विश्वविद्यालय संयोजक राज पांडेय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र छात्राओं को अलग-अलग प्लेटफार्म देता है अपने हुनर को निखार के लिए मैं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए हैं इस शहर में लाखों लोग जरूर आते हैं पढ़ने के लिए लेकिन लाखों में से निकल कर आप यहां आए हैं इसके लिए आपको मैं धन्यवाद दे रहा हूं हमारे देश को आप लोगों के जैसा ही युवा राष्ट्र पुनर्निर्माण में योगदान देंगे।

विभाग संयोजक चंदन तिवारी ने बताया कि बहुत सारे प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में नए थे इससे पहले वह कोई प्रतियोगिता में भाग नहीं लिये थे पुरस्कार से महत्वपूर्ण यह है कि नए अनुभव उन सभी को मिला होगा जोकि कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में बहुत बड़ा सहयोग मिलने वाला है। जिला संयोजक भुवन पाण्डेय ने बताया कि इस तरह का प्रतियोगिता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर साल कराती है पिछले 2 वर्षों से करो ना के कारण नहीं हो पाया था हम सभी का उद्देश्य यही है कि इस जिले के सभी छात्र छात्राओं को एक ऐसा प्लेटफार्म मिले जहां हर साल अपना प्रतिभा के माध्यम से अपना व्यक्तित्व विकास करें। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकिता राज ने बताया कि छात्र कल का नागरिक नहीं बल्कि आज के नागरिक है हम छात्र हैं हमारा दायित्व क्या है यह बात सब को समझना होगा और सबको समाज हित मैं अपना कुछ ना कुछ करते रहे ऐसा अपना व्यक्तित्व बनाना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह कार्यक्रम प्रमुख ऋतुराज चौधरी ने परीक्षाफल प्रकाशित किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वशी कुमारी(80) को एचपी लैपटॉप से, द्वितीय स्थान दीपक कुमार मिश्रा (78) को सैमसंग टैब एवं तृतीय स्थान राज आशीष श्रीवास्तव (77) को रेंजर साइकिल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा टॉप 50 छात्र छात्राओं को मोमेंटो,सर्टिफिकेट एवं मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री हिमांशु रंजन एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री अक्षत पांडेय ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सफल बनाने नगर सह मंत्री उमंग कुमार, राजन कुमार समीर कुमार,सूर्यमणि तिवारी, अमन राज ,आलोक राज, रितेश कुमार,गोलू कुमार,चित्रांश कुमार,कौशल कुमार जी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह,अंजलि तिवारी, अंजली कुमारी, मोनिका कुमारी ,लवली कुमारी, बंटी कुमारी, श्वेता कुमारी, स्नेह सोनी, प्रफुल्ल कुमार,संस्कार मिश्रा, उज्जवल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
