
सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
सहार (भोजपुर) : सहार प्रखंड मुख्यालय में आधार डाटा केंद्र बनाने एवं सुधारने के लिए लगभग 6 महीने से काम बंद पड़ा है। प्रतिदिन लगभग दर्जनों ग्रामीण आधार डाटा केंद्र से संबंधित बनाना एवं सुधारने के लिए आते हैं लेकिन निराशा होकर घर लौट जाते हैं कुछ लोग बाध्य होकर अरवल जिला अर्थात 10 से 15 किलोमीटर दूर जाकर बनवाने का कार्य करते हैं। बता दें कि सहार प्रखंड में लगभग 6 माह पहले आधार डाटा केंद्र संबंधित कार्य होता था जिससे दर्जनों लोग प्रतिदिन बनवाने एवं सुधरवाने का कार्य करते थे। किसी भी शुक्रवार को ग्रामीणों ने काफी नाराजगी जताई है जैसे नीलू देवी नवीन कुमार शीला देवी गौतम कुमार सुलोचना देवी एवं अन्य लोगों मे नाराजगी एवं आक्रोश व्याप्त है ।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों को आधार संबंधित दिक्कत आ रही है अति शीघ्र आधार डाटा केंद्र के लिए आला अधिकारी से बात करके समस्या को निदान किया जाएगा।