जगदीशपुर : फुलवारी शरीफ की घटना के खिलाफ भाकपा-माले, इंसाफ मंच, एआइपीएफ के आह्वान पर निकाला नागरिक प्रतिवाद मार्च

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट

जगदीशपुर : नागरिक प्रतिवाद मार्च जगदीशपुर पार्टी कार्यालय से बाज़ार होते हुए किला गेट के पास पहुंचा ।जहाँ मार्च सभा में तब्दील हो गया है । मार्च का संचालन करते हुए आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज़ खान ने कहा कि पिछले दिनों फुलवारीशरीफ में शक के आधार प्रशासन के द्वारा मुश्लिम समुदाय के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब माले के टीम जांच करने वहाँ पहुची तो वहाँ के लोगों का साफ़ कहना था कि बिना ठोस सबूत के उन्हें गिरफ्तार किया गया है। माले की टीम ने वहां के एसएसपी बात किया तो एएसपी ने स्वीकार किया कि ये गिरफ्तारियां शक के आधार पर की गई हैं. फिर जब इस आधार पर पूरे फुलवारीशरीफ व मुस्लिम समुदाय को टारगेट किया जा रहा है, तब उसे रोकने के लिए प्रशासन ने कौन से कदम उठाए, इसपर फिर वे कोई जवाब न दे सके. फुलवारीशरीफ़ का मामला भाजपा के मिशन 2024 का हिस्सा है, जिसमें भाजपा मुस्लिम समुदाय को एक बार फिर से टारगेट पर ले रही है और इसके जरिए देश में हिंदू-मुसलमान का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है. दुर्भाग्यूपर्ण यह है कि पूरा प्रशासनिक तंत्र आज भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। वहीँ मार्च में उपस्थित नगर सचिव गणेश कुशवाहा ने कहा नीतीश कुमार मुसलमानों के रहनुमा होने का दावा करते हैं, लेकिन जब एक-दो संदिग्ध मामलों को लेकर पूरे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, तब उन्होंने एक शब्द बोलना उचित नहीं समझा। इसी से अंदाजा लगा सकतें है कि बिहार सार्क मुसलमानो कितने हितैषी है। हमारी मांग है बिना शर्त सभी निर्दोष लोगों को छोड़ा जाए। मार्च में उपस्थित रहें नगर सचिव गणेश कुशवाहा, किसान नेता विनोद कुशवाहा, इनौस जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी, आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, इनौस सचिव राजू राम, अध्यक्ष चंदन यादव, इंसाफ मंच संयोजक क़ादिर अली, रामेश्वर, पिंटू प्रसाद, चंदन भारती, इरफान कुरेशी, गुड्डू राईन, मुख्तार कुरैशी, साहील खान, अरविंद कुमार, भुवर राम, छोटक चौधरी, गोविंद कुमार, परमिला, बैजंती सहित अन्य उपस्थित रहें।
 

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें