
डुमरांव. नगर के शहीद पार्क में शुक्रवार को शहीद स्मारक समिति कपिल मुनि द्वार की एक बैठक हुई. जिसमें आगामी 16 अगस्त शहीद दिवस पर पर आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा किया गया. तैयारी समिति द्वारा शहीद दिवस को भव्य तरीके से बनाने पर भी चर्चा समिति के सदस्यों ने किया. बैठक में लंबित मांग शहीद हुए लोगों के परिजनों को 6 डिसमिल जमीन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवा कर दिया जाए, शहीदों की गाथा को स्कूलों के पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाए, 21 शहीदों की मूर्तियों को जिला मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालय में लगाया जाए, शहीदों के गांव पर शहीदों के नाम के साथ तोरण द्वार बनाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके बारे में जाने, 21 शहीदों के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा कालोनी बनवा कर दिया जाए, इसके साथ ही वर्षो से शहीद पार्क में माली सह निगरानी का कार्य देख रहें कर्मी को न्यूनतम दैनिक मजदूरी दिलाने के लिए अनुमंडल तथा जिला स्तर के पदाधिकारी को सूचित कर उससे उसका हक दिलाने की मांग समिति के द्वारा किया जाएगा. बैठक में अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, सोनू कुमार वार्ड पार्षद, अर्जुन सिंह, बिजली राम, बिहारी सिंह, मंगरू खरवार, विशोकाचंद, संत कुमार, ललन सिंह, संजय पटवा, विमलेश सिंह, मो. कमरुद्दीन, उमेश गुप्ता, प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें.