
आरा से अजय सोनी की रिपोर्ट
आरा : भाकपा-माले के पूर्व ब्रांच सचिव कामरेड रोहित बिंद के निधन पर बिंद टोली ब्रांच कमेटी की ओर से बिंद टोली में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई!श्रद्धांजलि सभा के दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई!इस दौरान भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि का.रोहित बिंद हमारी पार्टी भाकपा-माले से 1989 मे जुड गये थे.वे एक ईमानदार, गरीबों के शुभ चिंतक तथा सामंतवाद के विरुद्ध उठने वाली आवाज के एक योद्धा के बतौर अपने को तैयार किया आज रोहित बिंद हमारे बीच नहीं है पर वे हमारे आंदोलन में हमेशा रहेंगे! श्रद्धांजलि सभा में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, वार्ड पार्षद अमित कुमार बंटी, मनोरमा देवी, अक्षय बिंद, चनेगिया देवी, अनंत बिंद, विंदेश्वरी बिंद, वकिल बिंद शामिल थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद ने किया।
