
बक्सर : बिहार सरकार की शिक्षा विभाग हरएक वर्ष जिले से उत्कृष्ट शिक्षक का चयन कर राज्य स्तर पर नाम प्रेषित करता है . तत्पश्चात 5 सितंबर को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर चयनित शिक्षक को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य और केंद्र सरकार हरएक वर्ष पुरस्कार प्रदान करती रही है. शिक्षा विभाग बक्सर बिना शिक्षा अधिकारी के जैसे तैसे विभाग का कार्य संचालित हो रहा है .जिला बक्सर की शिक्षा विभाग में अच्छी पदाधिकारी का अभाव दिख रहा है . इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरने के बावजूद शिक्षक का नाम जिले से बाहर नहीं जा पाएगा .शिक्षकों का कहना है कि वह इस ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए उत्तर प्रदेश का सफर तय किए कारण बिहार में इंटरनेट सेवा उस दौर में बाधित रही .किंतु, इतनी भागदौड़ के बावजूद जिले के शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म को अग्रसारित कराने में असफल सिद्ध हुए . शिक्षा विभाग बक्सर सूत्रों का कहना है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी का पद रिक्त पड़ा हुआ है . प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नफीस आलम जी का यह कहना है कि वे विभाग के प्रभारी हैं ,उनकी अधिकार सीमित है शिक्षकों को अंतिम आशा की किरण जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर से है .कल दिनांक 21 जुलाई 2022 अंतिम तिथि है ,शिक्षक में आक्रोश भी देखा जा रहा है .अंतिम तिथि को देखिए क्या होता है ? सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन से कुछ आशा की उम्मीद की है.