
सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
सहार (भोजपुर)- सहार प्रखंड मुख्यालय के कृषि भवन में किसानों की हो रही खाद की किल्लत को देखते हुए खाद विक्रेता के साथ अधिकारी ने बैठक कर जायजा लिया। इस बैठक का संचालन बी ए ओ अनिल कुमार एवं अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी ने किया। इस बैठक में खाद को लेकर कहां गया कि किसानों को उचित रेट यूरिया ₹267 प्रति बोरी एवं डीएपी 1350 रुपए प्रति बोरी पर खाद दिया जाए । समय से पहले खाद विक्रेता खाद को लाकर गोदाम में स्टॉक करें ताकि खाद का कालाबाजारी नहीं करें ससमय किसानों को खाद मिले इसके लिए प्रखंड स्तरीय सभी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं खाद विक्रेता सहित सभी अधिकारी एवं कृषि कर्मी साथ मिलकर बैठक किया गया है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिल राय ,उप प्रमुख रामविलास पासवान, अंचला पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केशव सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष सहार मुखिया बसंत कुमार, प्रखंड खाद विक्रेता जैसे कुशवाहा खाद दुकान, गुप्ता फर्टिलाइजर ,जय मां अंबे फर्टिलाइजर ,महामाया खाद दुकान, नीरज खाद भंडार सहित अन्य खाद विक्रेता ने भाग लिया।
