
कोईलवर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट
कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव में रंगदारी मारपीट के मामले में धनडीहा सीआईडी एवं कोईलवर थाना ने किया कुर्की जब्ती। कोईलवर थाना के थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि नवादा जिला क्षेत्र के नारदीगंज थाना अंतर्गत नारदीगंज थाना में एफ आई आर दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी बहुत दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस के गिरफ्त में नहीं आने से न्यायालय ने निकाला कुर्की जब्ती वारंट। इसे सीआईडी विभाग को सौंप दिया सीआईडी विभाग ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय के निर्देश पर कोईलवर थाना अंतर्गत धनडीहा गांव मे आरोपी के घर पर सीआईडी एवं कोईलवर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया कुर्की जब्ती।जिसमें सारा घर का सामान जैसे में पलंग, कुर्सी ,दरवाजा, छोटा सिलेंडर ,तोशाक, अलमीरा ,एवं सारा घर का सामान किया गया जब्त। सीआईडी एवं पुलिस ने बताया कि वहां पर मारपीट एवं रंगदारी के मामले में बहुत दिनों से चल रहा था फरार जिसका नाम दीनानाथ सिंह के पुत्र मदन सिंह के घर पर पुलिस ने किया कुर्की जब्ती। इस छापामारी के नेतृत्व सीआईडी एवं मजिस्ट्रेट के रूप में कोईलवर सीओ कर रहे थे।भोजपुर जिले के पुलिस बल भी रहे शामिल।