
जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
उतरदाहा पंचायत के वार्ड 5 सदस्य स्व. मुक्ति कुमार सिंह के पैतृक गांव गंगाधर डिहरी में वार्ड संघ द्वारा आयोजित शोक सभा हुई। वार्ड संघ अध्यक्ष ने सरकार द्वारा जो 4 लाख जनप्रतिनिधि का जो अचानक मौत हो जाने से मिलता है और श्रम विभाग से से 1 लाख मिलता है उसे भी दे। तथा वार्ड संघ अध्यक्ष ने बिजली विभाग पर कड़ी टिप्पणी करते हुआ बोले कि 18 तारीख को हमारे भाई हमलोगों को छोड़ कर चले गए, हमें और वार्ड संघ जगदीशपुर की सबसे बड़ी छति हुई। हमलोग भाई के सक्रियता पर पूर्ण विश्वास था। आज हमें अचानक छोड़ कर हमलोगो को जैसे अनाथ बना दिए। बिजली विभाग उस गांव में ट्रांसफार्मर से डायरेक्ट कन्वेक्शन करने से गंगाधर डिहरी गांव के लोगों को बहुत बड़ी छति सहना पड़ा। तभी तो बिहाने एक गउ माता उसी ट्रांसफार्मर में स्पर्श होने से मौत हो गई। बिजली विभाग इन सब सुचना पर भी अलर्ट नहीं है, ये बहुत बड़ी लापारवाही है। जांच का विषय है। आगे प्रखण्ड प्रमुख ने हर संभवतः मदत करने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं होगी। वहीं सरपंच प्रतिदिन मुक्ति कुमार सिंह के घर से संपर्क बनाए हुए हैं। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिलापदाधिकारी या सरकार की जो आज शायद नियम चल रहा है कि आनलाइन 20 हजार आपदा का तत्कालीन राशि हो या सरकार द्वारा वाजिब राशि हो ये नियम सरा सर गलत है। आज हमें प्यास लगे और कल हमें जल मिले ये तो गलत है । कम से कम 20 हजार जो तत्कालीन मुवाआजा दिया जाता था। वो तो देना चाहिए।मगर आज पदाधिकारी कर्मचारी कोई भी गरीब परिवार को सहायता करना नहीं चाहता। इसका प्रमाण है कि हमारे वार्ड सदस्य जिनको एक रूपया सहायता राशि अभी तक किसी द्वारा नहीं दी गई। प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने सिस्टम को नाकारा कहते हुए कहां कि किसी को कोई फ़िक्र नहीं, वार्ड सदस्य मरे या जिए हमलोग सबको हर बात हर समस्या बताते है। आज जब हमारे उपर समस्या आई तो कोई नहीं साथ देना चाहते। आज हमलोग स्वतंत्रत नहीं है, तो समझ लेना चाहिए कि लोकतंत्र खतरें में है। शोक सभा में नरेंद्र प्रताप सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष, प्रखण्ड प्रमुख साधु यादव, जिला अध्यक्ष शिवसागर सिंह कुशवाहा, सरपंच दिपनारायण गुप्ता, संतोष कुमार यादव, सुभाष यादव, मिथिलेश कुमार यादव, रामजी सिंह, संजय यादव, शिवमोहन यादव, सुपन कुमार यादव, सुनिल कुमार, बडक बारी, उमेश साह, भीम सिंह, मनोज कुमार, अनिल सिंह, नरेश मुशहर, दिवाकर यादव, अवधेश कुमार राम, मुख्तार अंसारी, टिन्कू कुमार, राजीव कुमार सिंह, चंद्रदीप कुशवाहा, संजय यादव, सरोज मल्होत्रा, मनोज ठाकुर, टुटु यादव, मंगलेश्वर यादव, शत्रुधन सिंह, राहुल कुमार सिंह उपाध्याय, चुन्नू यादव, रंजीत कुमार, शम्भु यादव, हरिकिशुन सिंह, उदयकिशोर सिंह, अयूब खान, धनजी कुमार, उपमुखिया मुन्ना यादव ने शोक संवेदना प्रकट किए।