
आरा से अजय सोनी की रिपोर्ट
जिले में सुखाड़ से चिंतित किसान, नहरों के अंतिम छोर तक पानी के लिए संदेश में किसानों ने किया सड़क जाम – राजू यादव व अखिल भरतीय किसान महासभा के नेताओं ने किया नेतृत्व
संदेश : अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर आज सन्देश में किसानों ने चक्का जाम किया। यह जाम तत्काल नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के मांग पर किया गया। इस जाम का नेतृत्व किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड राजू यादव, माले प्रखंड सचिव जित्तन चौधरी, खंडोल मुखिया भरत सिंह, संजय गुप्ता, मेघनाथ पासवान, बीरबल यादव आदि ने किया।जाम सुबह 10 बजे किया गया। जिसमें किसानों ने नहरों के अंतिम छोर तक पानी दो, कृषि कार्य के लिए बिजली मुफ्त दो, सभी बन्द पड़े नलकूपों को व कदवन जलासय चालू करो आदि नारे लगा रहे थे। सभा स्थल पर किसानों को सम्बोधित करते हुए राजू यादव ने कहा कि पूरा जिला सुखाड़ व अकाल के चपेट में है। किसान पानी होने के ऊमीद लगा बैठे हैं । वे आपने भविष्य को ले कर चिंतित हैं। लेकिन नीतीश सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी वर्षों की मांग रही है कि जिले में बंद पड़ी नलकूपों व कदवन जलासय को चालू किया जाए। जिससे किसानों को पानी मिले। हमारी यह मांग हैं कि सरकार तत्काल सभी नहरों में पानी का व्यस्था करे। अगर तत्काल पानी की व्यस्तता नही करती है तो यह अभी दो घण्टे की जाम है आने वाले समय मे पूरे जिले को जाम किया जाएगा।