
आरा से अजय सोनी की रिपोर्ट
(कल प्रतिरोध मार्च एंव सभा हुई जो 8 बजे रात तक चली) 16 जुलाई 2022 की रात आरा नगर निगम के 24 नंबर के वार्ड पार्षद शमीम आरवी एंव मिल्की मुहल्ला के गणेश साव के घर में हुई गोलीबारी के विरुद्ध ‘नागरिक प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया. इस मार्च में शहर के वरिष्ठ सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, रंगकर्मी, खिलाड़ी, व्यवसायी एवं आम नागरिकों ने लोकनायक जयप्रकाश स्मारक से शीश महल चौक तक मौन प्रतिरोध मार्च निकाला. इस मार्च का मुख्य उद्देश्य था प्रशासन से अपराध पर रोक लगाने की मांग करना और आम नागरिकों को अपराधियों के विरूद्ध एकजुट होने और सतर्क रहने की अपील करना. शाम पांच बजे जे पी स्मारक से शूरू हुए इस प्रतिरोध मार्च में नारों और मांगों की तख्तियां लिए सभी नागरिक मौन जुलुस बनाकर चल रहे थे. पीछे से माइक पर इस मार्च के संबंध में घोषणाएं हो रही थीं. मार्च शीश महल चौक तक गया, फिर वापस गोपाली चौक पर एक सभा का आयोजन हुआ. सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता गुलाबचंद प्रसाद और संचालन समाजिक कार्यकर्ता एंव रंगकर्मी अशोक मानव ने किया. वक्ताओं ने अपराधियों को चुनौती दी,और उन्हें जनता से डरने का आह्वान किया. इस मार्च में बड़ी संख्या में शहर के नागरिक शामिल थे. मार्च का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मानव के संयोजन द्वारा किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुशील तिवारी ने कहा कि इस शहर का इतिहास है कि अपराधी तत्व हमेश मुंहकी खाते रहे हैं. रंगकर्मी दीपू तिवारी ने कहा कि हम सभी रंगकर्मी अपराधियों के खिलाफ आम जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. वार्ड पार्षद जाकिर हुसैन ने अल्पसंख्यक मुहल्ले के लोगों से निडर रहकर अपराधियों के खिलाफ संगठित रहने का आह्वान किया. ‘भोर’ के सचिव सुशील कुमार ने कहा कि प्रशासन के इकबाल (धमस) कम होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. साथ ही आम नागरिकों और व्यवसायियों में निष्क्रियता और जागरुकता की कमी से भी अपराधी तत्व अपराध करने में सफल हो जाते हैं.आरा रंगमंच के युवा रंगकर्मी साहेब यादव ने अपराधियों को चुनौती देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो इससे भी बड़ी सभा और विरोध में नुक्कड़ नाटक भी किया जाएगा। मुन्ना जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस संघर्ष को अंजाम तक हम सभी को पहुंचना है।सभा के अंत में अशोक मानव ने प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव में प्रशासन से मांग की गयी कि 16 जुलाई को शमीम आरवी के घर पर गोलीबारी करने वाले और ठेला चालक गणेश साव पर गोलीबारी कर घायल वाले अपराधियों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करे. दूसरा प्रस्ताव आम नागरिकों से अपराधियों की पहचान करने, उनके आकाओं का पर्दाफाश करने और संगठित होकर प्रतिरोध करने के आह्वान का था. दोनों प्रस्तावों को कर्तल ध्वनि के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया.गुलाबचंद प्रसाद के ध्यक्षीय भाषण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा समाप्त की गयी. सभा में शामिल होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में सर्वश्री साहेब यादव, मुन्ना जी, मनोज सिंह, मो छोटू,मो नासिर, मनोज श्रीवास्तव,बम ओझा, मो अमजद अली, मंगरु राम, सनोज राम, कमलेश कुन्दन, बब्बू जी, सुनील श्रीवास्तव, अजय श्री,श्रीधर शर्मा, मो मुमताज, मो नौशाद, सुबोध सिन्हा, मो हैपी, अशोक मानव प्रमुख रूप से शामिल थे