

आरा से अजय सोनी की रिपोर्ट
आरा : आगामी दिनांक 13 अगस्त 2022 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक बैठक का आयोजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भोजपुर आरा, श्री ब्रजेश कुमार मालवीय के अध्यक्षता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष के साथ किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री मिथिलेश कुमार ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु आज के बैठक में आए सभी थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें पक्षकारों को सुलह हेतु निर्गत नोटिस को चौकीदार के माध्यम से ससमय तमिला कराना तथा पक्षकारगणों को सुलह हेतु प्रेरित करना था। एवं आगे सचिव मिथिलेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां पूरे जोर शोर से की जा रही है तथा पारा विधिक स्वयंसेवक के माध्यम से भी नोटिस का तामिला घर घर जाकर किया जा रहा है तथा उन्हें सुलह हेतु प्रेरित किया जा रहा है। विभागीय वाद में सभी विभाग के पदाधिकारी को इसकी सूचना दी जा चुकी है की वह अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करते हुए निष्पादन हेतु प्रेरित करें।