
डुमरांव. आधुनिक उपकरणों से लैस एंबुलेंस को अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डा. गिरीश कुमार सिंह व प्रबंधक कुमार प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर परिसर से रवाना किया. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस पांच एडवांस लाइफ सर्पोट सिस्टम एवं चार बेसिक सुविधाओं से लैस है. इस एंबुलेंस में मरीज की देखभाल के लिए एक इमेटी रहेगा. जिसके साथ आक्सीजन, मेडिसिन, मेडिकल इंक्यूमेंट के साथ मानिटर ईसीजी प्राथमिक उपचार रोगी के स्ट्रक्चर के अलावे रोगी बेड के साथ स्वजनों के बैठने के लिए सीट की व्यवस्था के साथ सभी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. एंबुलेंस जीपीएस एवं टैब से लैस है. ताकि कहीं से इसकी मानिटरिंग की जा सके. दुर्घटना वाले क्षेत्रों को एंडवास लाइफ सर्पोट एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए परिजनों को टोल फ्री नम्बर 102 पर काल कर एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं. आधुनिक एंबुलेंस आने से पहले वाले एंबुलेंस तत्काल अस्पताल परिसर की शोभा बढ़ाने का काम करेगी, उसके कबाड़ में तब्दील हो सकती है. ऐसे में देखना है, इस मामले अस्पताल प्रबंधन क्या ठोस कदम उठाती है. मौके पर लेखापाल संजय कुमार सिंह, फर्मासिस्ट संतोष कुमार, जीएनएम अमित बारावां, कम्प्यूटर आपरेटर अशोक कुमार, मुन्ना यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.