वैशाली: टीबी पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को खिलाई गयी टीपीटी दवा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

– अन्य पंचायतों को भी कराया जाएगा टीबी मुक्त

वैशाली। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी की अध्यक्षता में मुरव्वतपुर पंचायत को टीबी मुक्त कराने के लिए समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस बैठक में टीबी मुक्त पंचायत मुरव्वतपुर में किए गए कार्यों  की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस बैठक में पूर्व सीडीओ और डॉक्टर फॉर यू के डॉ एसके रावत भी शामिल थे। डॉ केसरी ने बताया कि 14 हजार वाली इस आबादी में टीबी के नए रोगियों की खोज के लिए 13 टीम बनायी गयी थी। प्रत्येक वार्ड में एक स्वास्थ्य परामर्शी, एक आशा तथा 7 पर्यवेक्षक और एक नोडल पदाधिकारी डॉ जेएन पांडेय को तैनात किया गया था। इनके द्वारा 27 जून से 1 जुलाई तक घर-घर जाकर टीबी के संदिग्धों की जांच की गयी। जिसमें 7 नए मरीज टीबी पॉजिटिव मिले। जिनका तुरंत इलाज शुरु कर दिया गया। जिन घरों में टीबी के सक्रिय मरीज मिले हैं उनके घरों के प्रत्येक सदस्यों की एक्स रे जांच की गयी तथा उन सभी को टीपीटी की दवा खिलाई।

नाखून और बाल को छोड़ पूरे शरीर में होता है टीबी-

डॉ केसरी ने बताया कि टीबी पूरे शरीर में होने वाला रोग है। यह सिर्फ बालों और नाखून में नहीं हो सकता। इसलिए हमें ऐसे संक्रामक रोगों से बचना होगा। टीबी की नियत समय पर पहचान करनी होगी ताकि उसका सफल उपचार हो सके। अब एमडीआर जैसी घातक टीबी का भी सरल उपचार मौजूद है। 

- Advertisement -

अन्य पंचायतों में भी होगी टीबी रोगियों की खोज- 

सहदेई बुजुर्ग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी ने बताया कि मुरव्वतपुर की तरह ही प्रखंड के अन्य पंचायतों में स्वास्थ्य परामर्शी और आशा कार्यकर्ता के द्वारा टीबी के सक्रिय रोगियों की खोज की जाएगी, ताकि सहदेई बुजुर्ग प्रखंड को टीबी मुक्त बनाया जा सके। इस मौके पर डॉ रावत ने कहा कि इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में सरकारी एवं निजी चिकित्सकों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। मौके पर डॉ सुनील केसरी, डॉ एसके रावत के अलावा डॉ रश्मि शर्मा, डॉ जीएन पांडेय, डॉ अनीता चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार दुबे, लेखपाल रितेश कुमार, सुरेंद्र पासवान सहित अन्य परामर्शी उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें