
रामगढ़ (कैमुर) से चंदन कुमार सिंह की रिपोर्ट
-सभी मातहत पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिकों ने रखे विचार
रामगढ़ (कैमूर) : रामगढ़ प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बरबस ही सभी के कदम बढ़े चले जा रहे थे। मौका था प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार का विदाई समारोह। इस प्रखण्ड में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के विदाई समारोह में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि और आम जनता उपस्थित रही या यों कहें कि इतना भव्य विदाई समारोह किया गया। बीडीओ प्रदीप कुमार के बारे मे बीपीआरओ सार्वजीत सिंह, अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी, मनरेगा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, सरपंच संघ अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह शिक्षक समुुख्तर अंसारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यो की चर्चा करते हुए कहां कि रामगढ़ प्रखण्ड के लिए बीते 3 साल सुनहरा समय रहा। जिसमे ऐसे कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, मिलनसार और सकारात्मक विचारों वाले पदाधिकारी का कार्यकाल था, किसी भी विषय पर अपने मातहत कर्मियों, पदाधिकारियों और आम जनता से जिस तरह इनका संवाद होता था वो काफी प्रेरणादायी और सकारात्मक रहता था।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहां कि रामगढ़ का कार्यकाल मेरे लिए काफी सुखद और सकारात्मक अनुभवों का भंडार रहा है मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरे कार्यकाल में लॉ एंड ऑर्डर क्या कभी अवहेलना नहीं हुआ। कोरोना काल में भी हम लोगों ने सकारात्मक काम करते हुए प्रखंड में किसी भी बड़ी घटना को नहीं होने दिया और सभी लोगों को भरपूर मदद पहुंचाई चाहे वह दवा हो या फिर राशन या फिर अन्य जरूरी चीजें। वहीं उन्होंने आगे कहा कि यहां के लोगों का मुझे काफी बेहतर सहयोग मिला। जिसके कारण हमने यह मुकाम हासिल किया है। आज विदाई समारोह में जिस तरह से लोगों का और जनप्रतिनिधियों का स्नेह और उद्गार उमड़ा है। इससे मैं काफी भाव विभोर हूं और लोगों से उम्मीद करता हूं कि मेरे जाने के बाद जो भी पदाधिकारी हैं। जिस तरह से यहां के लोगों ने मेरा साथ दिया है उसी तरह से अन्य पदाधिकारियों का भी साथ दें। निश्चित ही बेहतर कार्य होगा और लोगों में समरसता रहेगी।

वह उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए दो अहम मुद्दे हैं। जिम्मेदारी और ईमानदारी सरकार द्वारा कोई भी चलाई जा रही योजनाओं के प्रति आप सभी जिम्मेदार बनिए और धरातल पर लागू करते हुए इमानदारी रखिए। निश्चित ही आप बेहतर कार्य करेंगे और आपके क्षेत्र का विकास होगा। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी सर्वजीत कुमार सिंह, मनरेगा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी, रामगढ़ रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड के सभी पंचायत मुखिया, सरपंच, बीडीसी, विकास मित्र एवं कर्मचारी जय किशोर कुमार, सद्दाम अली, नौशाद अली, शेखर कुमार, ज्योति भूषण पाठक, ज्योति निधि, तमन्ना सहित सभी पंचायत सचिवों, पंचायत कचहरी सचिव तथा आम जनता मौजूद रहे। मंच का संचालन विकास मित्र जनार्दन सिंह एवं अध्यक्षता पंचायती राज पदाधिकारी के लेखापाल जय किशोर कुमार ने किया। वही विदाई समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने मोमेंटो के अंग वस्त्र इत्यादि कई चीजों के साथ अपने चहेते प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार का विदाई किया।


