सीतामढ़ी: जिले में कोविड का मेगा वैक्सीन कैंप आज

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

-महाअभियान में टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन देकर लाभान्वित किया जाएगा

-जिले में अभी तक 39 लाख 78 हजार 227 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया

सीतामढ़ी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। टीकाकरण की गति को रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार (21 जुलाई) को भी जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मेगा वैक्सीन कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन देकर लाभान्वित किया जाएगा। खासकर 12-14 साल के आयु वर्ग के किशोर/किशोरी व अन्य योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज व वंचित बच्चों के टीकाकरण पर विशेष जोर रहेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया  कि जिले में अभी तक 39 लाख 78 हजार 227 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है। इसमें 20 लाख 54 हजार 876 लाभार्थियों को पहला, 17 लाख 61 हजार 581 को दूसरा, जबकि 1 लाख 61 हजार 770 को टीके का प्रिकॉशन डोज दिया गया है।

ड्यू लिस्ट के आधार पर लगेगा टीका-

- Advertisement -

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि अभियान के तहत बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। ड्यू लिस्ट के आधार पर अधिक से अधिक लाभुकों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सत्र संचालन की जानकारी पूर्व में ही संबंधित आशा व एएनएम को उपलब्ध कराई गई है। प्रखंड व अंचल कार्यालय के आसपास विशेष रूप से सत्र संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

अभियान की सफलता के लिए दिए गये दिशा निर्देश, टीका की सभी डोज जरूर लें-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके झा ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। सभी आशा व एएनएम को अपने पोषक क्षेत्र में टीका के निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अपील की  कि जिन्होंने टीका की कोई भी डोज नहीं ली है, वे अपना पहला डोज जरूर लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग छह माह बाद ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य ले लें। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण लेने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संबंधित खबरें