- Advertisement -

जगदीशपुर से बृज बिहारी सिंह की रिपोर्ट
बुधवार को बिहार कौशल विकास योजना के टीम के द्वारा D.A.V school jagadishpur भोजपुर में चल रहें KYP CENTER पर काउंसलिंग की गयी| जिसमें उन्हे सात निश्चय अंतर्गत पहली योजना आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी तथा योग्यतानुसार योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया | सभी बच्चें इस सरकार के योजना का लाभ लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकेंगे। संस्था के संचालक हिमांशु सिंह, नीरज कुमार पाठक, विक्रांत सिंह, शिव कुमार सहित अन्य ने मिलकर इसका समर्थन किया।

- Advertisement -