सहार से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
सहार (भोजपुर) । आरा-सहार मुख्य मार्ग पर नारायण पुर थाना क्षेत्र के बरूणा बाजार के नजदीक दो बाईक की टक्कर में सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी स्व बुचूल यादव का पुत्र सुनील यादव (उम्र 30 वर्ष ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एकवारी गांव के ही विरेन्द्र सिंह का पुत्र चन्दन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया । मृतक का शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर सहार आरा मुख्य मार्ग को 2 घंटे तक जाम किया गया तब जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ₹20000 का परिवारिक लाभ एवं कबीर अंत्येष्टि के द्वारा 3000 रुपए और सड़क दुर्घटना में ₹500000 मुआवजे के लिए प्रावधान के लिए आश्वासन दिया गया तब जाकर रोड जाम को समाप्त किया गया और परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को दाह संस्कार करने के लिए ले गया । वहीं घायल युवक का ईलाज वरीय चिकित्सकों की देखरेख में हो रही है । घटना की खबर सुनकर सहार-पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी व भाजपा के प्रांतीय नेता व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता घनश्याम राय ने घटना पर गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया तथा जिला प्रशासन से नियमानुसार जल्द से जल्द उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की । मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । मृतक सुनील दो भाईयो में बड़ा था जिस पर पुरे घर की जिम्मेदारी थी क्योंकि पिता की मृत्यु के बाद घर में कमाने वाला यही था । मृतक की पत्नी इन्दु देवी चौखट पर दहाड़ मारकर रो रही है वहीं दो पुत्र व दो पुत्री के शर से पिता की छाया हटने पर बच्चे पापा को याद कर सिसक सिसक कर आंसू बहा रहे हैं । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुनील यादव अपने गांव के ही विरेन्द्र सिंह के पुत्र चन्दन के साथ कुछ सामान की खरीदारी करने नारायणपुर बाजार गये थे जहां से लौटते वक्त बरुणा बाजार के समीप बाइक की टक्कर में यह घटना घटी । सहार में सड़क दुघर्टनाए महामारी की तरह फैल रही है जिसकी रोकथाम करने की जरूरत है।